6 फरवरी की मीटिंग में अन्य संगठनों के साथ मिलकर विश्व हिंदू रक्षा वहिनी ने राम मंदिर में योगदान दिया
आज यानी #6_फरवरी_2021, काशी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक , विश्व हिंदू परिषद ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं अन्य हिंदूवादी संगठनों के साथ विश्व हिंदू रक्षा वाहिनी के सम्मानित पदाधिकारीगण हम सबके आराध्य श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण अभियान में सभी के अभूतपूर्व योगदान तथा जन भावना जागृत करने के लिए की #भव्य_मंदिर_बनेगा_और_सब_के_योगदान_से_बनेगा जिसके लिए हर राज्य में हर जिलों में श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान चल रहा है उसी उपलक्ष में सभी संगठन चाहे वह संग हो विश्व हिंदू परिषद हो या अन्य संगठन हो सभी एकता के भावना के साथ हिंदू राम भक्त बन कर जन जागरण हेतु बाइक रैली निकाली गई। सभी हिंदू राम भक्तों का मैं हृदय से धन्यवाद करता हूं। रवि शंकर द्विवेदी हिन्दू राम भक्त राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष